Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500वें इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरे थे. ऐसे में आइए जानते हैं 500वें इंटरनेशनल मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गजों के बारे में.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा बेशक बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल रोहित शर्मा का ये 500वां इंटरनेशनल मैच था. इस मैच में रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए. इस तरह 500वें इंटरनेशनल मैच में रोहित के नाम अब 19708 रन दर्ज हो गए. ऐसे में आइए जानतें हैं 500वें इंटरनेशनल मैच में पांच दिग्गज खिलाड़ियों के रन के बारे में.

लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली के 500वें इंटरनेशनल मैच के बाद उनके खाते में 25582 रन दर्ज थे. विराट कोहली के ये रन टेस्ट वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर था.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोटिंग अपने 500वें इंटरनेशनल मैच तक अपने खाते में 25035 रन जोड़े थे. पोंटिंग शानदार बल्लेबाज के साथ एक महान कप्तान भी रहे हैं.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच तक 24874 बनाए थे. उनका तीसरे स्थान पर होने का कारण ये है कि उन्होंने ये रन सिर्फ टेस्ट और वनडे में बनाए हैं.

चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं. साउथ अफ्रीका के इस महान खिलाड़ी ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच तक 24799 रन बनाए थे. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, कैलिस एक बेहतरीन गेंदबाज भी रहे हैं. उनके नाम 500 से अधिक इंटरनेशनल विकेट दर्ज है.

लिस्ट में 5वें खिलाड़ी भारत के ही दिग्गज राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ भी अपने 500वें इंटरनेशनल मैच तक 23 हजार से अधिक रन बना चुके थे. द्रविड़ के 500वें इंटरनेशनल मैच तक कुल 23607 रन हुए थे.