रीवा का ‘मुरब्बा हब’, आंवला, गाजर, बांस और बेल के मुरब्बे तक… सर्दी में स्वाद और सेहत दोनों का मजा

रीवा का ‘मुरब्बा हब’, आंवला, गाजर, बांस और बेल के मुरब्बे तक… सर्दी में स्वाद और सेहत दोनों का मजा


Last Updated:

अगर आप खाने पीने के शौकीन है और कुछ अलग टेस्ट ढूंढ रहे हैं तो मध्य प्रदेश का रीवा जिला आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यहां मिलने वाले मुरब्बे सेहत के लिए फायदेमंद तो है ही साथ ही स्वाद में भी लाजवाब है.

Rewa news: आज की बिजी जिंदगी में हर किसी को कुछ नया और स्वादिष्ट खाने का मन तो करता है, पर बनाने का समय नहीं मिलता तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. सर्दी के मौसम में मुरब्बा खाना सेहतमंद होता है, चाहे किसी भी चीज से बना मुरब्बा हो, खासकर आंवला का. आज हम आपको रीवा की ऐसी खास जगह के बारे में बताएंगे, जिससे घर बैठे मुरब्बों के फ्लेवर और वैरायटी एक साथ एक जगह से मगवा सकते हैं.

रीवा शहर के अमहिया में सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा के बीच में एक दुकान मुरब्बे के लिए बहुत ही फेमस है. इस दुकान का नाम केसरवानी अचार और मुरब्बा भंडार है. यहां का अचार और मुरब्बा दोनों ही बेहद स्वादिष्ट है. इनके यहां आंवले का मुरब्बा तो मिलता ही है. साथ में आंवले के मुरब्बे में भी कई फ्लेवर मिल जाते हैं. इसके अलावा सेब का मुरब्बा, बांस का मुरब्बा, गाजर का मुरब्बा, बेल का मुरब्बा,और आम का मुरब्बा भी मिलता है.

हर एक मुरब्बे की एक अलग खासियत और फायदे भी होते हैं. साथ में यह स्वाद में भी अपने आप में लाजवाब होते हैं. मुरब्बे का माउथ फ्रेशनर की तरह भी उपयोग किया जाता है. साथ ही इसके हेल्थ बेनिफिट भी बहुत हैं. इसके अलावा स्वाद में मीठा आने की वजह से वो लोग जो मीठा खाना बेहद पसंद करते है उन्हें भी मुरब्बा बहुत भाता है.

मुरब्बा भंडार में कई तरह के मुरब्बे और हर्बल मिठाइयां मिलती हैं. मुरब्बे की भी कई वैरायटी यहां पर मिलती हैं. इनके यहां मिलने वाले मुरब्बे की डिमांड आस पास के शहरों में भी बहुत ज्यादा है. जिले के लोग इन्हीं के यहां मिलने वाले मुरब्बे का स्वाद वर्षों से ले रहे हैं. सबसे ज्यादा आंवले का मुरब्बा खाया जाता है. इनके यहां से मुरब्बे पूरे भारत में होम डिलेवरी भी की जाती है. अगर आप रीवा नहीं आ पा रहे हैं तो इनके यहां के मुरब्बे ऑडर करके उसके स्वाद का आनंद उठा सकते हैं.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

रीवा का देसी स्वाद, 40 साल पुरानी दुकान से मंगवाइए घर बैठे मुरब्बे-अचार



Source link