Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर में मां नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में 51 हजार दीपक जलाए गए. इसके साथ ही 10 से ज्यादा आकर्षक और भव्य रंगोली बनाई गई. जहां 30 मिनट तक लेजर शो भी चलता रहा.
दिवाली के अवसर पर संस्कारधानी जबलपुर शहर रोशनी से नहा चुका है. जबलपुर के मां नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में 51 हजार दियों से भव्य श्रृंगार किया गया है.

जहां मां नर्मदा का तट रोशनी से जगमगा रहा है. इतना ही नहीं बनारस की तर्ज पर की गई आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया. जहां मां नर्मदा के तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा.

दिवाली की रात नर्मदा तट पर 15 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी के साथ ही 10 से ज्यादा आकर्षक और भव्य रंगोली बनाई गई. जहां 30 मिनट तक लेजर शो भी चलता रहा.

मां नर्मदा के तट गौरीघाट में मां नर्मदा की भव्य महाआरती हुई. इस भव्य आयोजन में नर्मदा भक्तों ने मां नर्मदा को स्वच्छ और पावन रखने की शपथ भी ली.

मां नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में हुए दीपो उत्सव के आयोजन से संस्कारधानी का नजारा अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत दिखाई दिया. जहां जबलपुर के भक्तों ने एक दीप जलाकर शहर की समृद्धि की कामना की.

दूसरी तरफ मां नर्मदा किनारे हुए इस भव्य आयोजन की तस्वीर भी अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. जहां लोग शहर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

कटनी से जबलपुर शहर पहुंचे अभय तिवारी ने बताया गौरीघाट का नजारा दिवाली के दिन अद्भुत दिखाई दिया. जब भी सुकून की तलाश होती है, तब मां नर्मदा की गोद में आकर बैठ जाया करते हैं.