सिंगरौली जिले की जयंत पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया 2 लाख 90 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र और चेन भी बरामद कर ली है। इस मामले में उपयोग की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
.
यह घटना 19 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है। लक्ष्मी मार्केट इलाके की निवासी पूनम पांडे ने 19 अक्टूबर की रात जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि जब वह बाजार से सामान लेकर लौट रही थीं, तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने उनके गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन झपटी और धक्का देकर फरार हो गए।
पूनम पांडे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। जांच के बाद पुलिस ने मनोज कुमार साकेत, शिवम कुमार साकेत और पवन कुमार कश्यप को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और मंगलसूत्र बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए है। लूट में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।