Diwali 2025: दीपावली पर भोपाल के इस बाजार में फूलों की भरमार, जमकर हो रही खरीदारी

Diwali 2025: दीपावली पर भोपाल के इस बाजार में फूलों की भरमार, जमकर हो रही खरीदारी


Last Updated:

Phool Bazaar In Bhopal: दिवाली की रौनक देश भर के साथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जमकर देखी जा रही है. यहां अलग-अलग बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. भोपाल के मार्केट स्थित फूल बाजार में भी इस बार जमकर खरीदारी देखी गई.

राजधानी में दीपोत्वस पर सहित अन्य त्योहारों पर फूलों की मांग हर साल बढ़ती जा रही है. इसी के चलते राजधानी भोपाल के अलग-अलग फूल बाजारों में इस बार काफी रौनक देखने को मिली है. यहां पुराने भोपाल के मालीपुरा से लेकर नए भोपाल के न्यू मार्केट स्थित फूल बाजार और 10 नंबर मार्केट के फुलवारी पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है.

2

पुराने भोपाल के मालीपुरा नए भोपाल के न्यू मार्केट स्थित फूल बाजार और 10 नंबर मार्केट के फुलवारी में बहुत से प्रकार के फूलों के ऑप्शन हैं. यहां मोगरा, गेंदा, गुलाब, चमेली, भांग, धतुरा, कमल, रजनीगंधा, कनेर, सूरजमुखी और अन्य इन फूलों की कीमत भी बाजार के मुकाबले काफी कम होती है.

3

इन बाजारों से आप सस्ते दाम में फूल खरीद सकते हैं. भगवान को चढ़ाने के लिए एक पूरा टोकरा भी खरीद सकते हैं, जिसमें आप अपने हिसाब से फूल रखवा सकते हैं. अगर इस बार दाम की बात करें तो अन्य सामान की तरह इसमें भी स्थिरता देखी गई.

4

लोकल18 से बात करते हुए न्यू मार्केट के फूल बाजार स्थित राजकुमार माली ने बताया कि इस बार फूलों के दाम में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया है. साथ ही यहां अलग-अलग तरह के फूलों के डिमांड बनी हुई है.

5

अगर दाम की बात करें तो गेंदा के फूलों का दाम ₹100 प्रति किलो बाजार में चल रहा है. वहीं, गुलाब के फूल की कीमत भी ₹400 प्रति किलो के हिसाब से बनी हुई है. इसके अलावा मोगरा के फूल भी ₹400 प्रति किलो तो वहीं कमल का फूल ₹20 से ₹40 प्रति नग बिक रहा है.

6

हालांकि, दुकानदारों के मुताबिक, बीते साल की अपेक्षा इस बार फूलों की बिक्री में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया है. दाम कम होने के बाद भी लोगों का आकर्षण आर्टिफिशियल सामान की खरीदारी में ज्यादा देखा गया.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दीपावली पर भोपाल के इस बाजार में फूलों की भरमार, जमकर हो रही खरीदारी



Source link