Diwali 2025: 20 और 21 को दिवाली, भोपाल में हर हाथ में ‘बाहुबली बम’, पटाखा बाजार में ‘ब्लॉकबस्टर’ सेल

Diwali 2025: 20 और 21 को दिवाली, भोपाल में हर हाथ में ‘बाहुबली बम’, पटाखा बाजार में ‘ब्लॉकबस्टर’ सेल


Last Updated:

Bhopal Patakha Market: देशभर में दिवाली की रौनक के बीच इस साल राजधानी भोपाल के पटाखा मार्केट दो दिन वाली दिवाली से गुलजार है, जहां भोपाल के हर हिस्से में बनाए गए खास पटाखा मार्केट में जमकर भीड़ उमड़ रही है. देखिए ऐसे ही जहांगीराबाद के एक पटाखा मार्केट का तस्वीरों में हाल.

दीपों के उत्सव दिवाली पर हर साल की तरह इस साल भी खास रौनक से बाजार गुलजार है. इसके साथ ही इस साल पटाखा मार्केट में भी खूब बिक्री हो रही है. भोपाल में 17 अक्टूबर से पटाखा दुकानें शुरू हो गई थी, जहां आखिरी दिन बाजार से खूब उम्मीदें है.

Diwali

राजधानी भोपाल में इस साल भी लाइसेंसधारी ही पटाखा दुकान लगा सकते हैं, जिसके लिए भोपाल जिला प्रशासन ने कई इलाकों में पटाखा मार्केट बनाये हैं. इन मार्केट में लाइन से आतिशबाजी की खरीदी की जा सकती है.

Mp

राजधानी भोपाल में दिवाली को लेकर भोपाल के कई हिस्सों में खास इंतजाम के साथ पटाखा दुकानें लगाई गई हैं. ऐसा ही एक मार्केट राजधानी के जहांगीराबाद चौराहे के पास लगा है.

Mp

भोपाल के पटाखा दुकानों पर भीड़ उमड़ने का सिलसिला 18 अक्टूबर से ही शुरू हो गया था, लेकिन दुकान मालिकों के मुताबिक दो दिन दिवाली मनाने के कारण 20 और 21 को बढ़िया बिक्री होने की उम्मीद है.

mp

इस साल कुछ लोग, जहां 20 अक्टूबर को दिवाली मना रहे हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग 21 अक्टूबर को भी दिवाली मनाने वाले हैं, जिसको लेकर पटाखा दुकान मालिकों को अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है.

Hindi

इस दिवाली भी हर साल की तरह पटाखा बाजार अजब और गजब पटाखों से पटा पड़ा है, जहां एक से बढ़कर एक बाहुबली पटाखों की वेराइटी है. वहीं इनकी डिमांड भी खूब हाई है.

diwali

राजधानी भोपाल में हर पटाखा बाजार पर सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नही हर पटाखा मार्केट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है.

diwali

राजधानी भोपाल में शनिवार से ही पटाखा मार्केट में भारी भीड़ आतिशबाजी के लिए खरीदी करने के लिए पहुंचने लगी थी, जिसके बाद 20 और 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Diwali 2025: 20 और 21 को दिवाली, भोपाल में हर हाथ में ‘बाहुबली बम’



Source link