Sagar News: पति-पत्नी कर रहे थे नाश्ता, अचानक हुआ कुछ ऐसा, भागे भागे पहुंचे अस्पताल, करवाना पड़ा ऑपरेशन

Sagar News: पति-पत्नी कर रहे थे नाश्ता, अचानक हुआ कुछ ऐसा, भागे भागे पहुंचे अस्पताल, करवाना पड़ा ऑपरेशन


Last Updated:

Sagar Ajab Gajab News: सागर में सुबह सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे परिवार को सदमें में डाल दिया. दरअसल, पति पत्नी आराम से बैठकर मछली खा रहे थे, बातें बातें करते करते मछली का कांटा गले में कब अटका पता ही नहीं चला. हालत इतनी बिगड़ गई कि आनन फानन में उनका ऑपरेशन करना पड़ा.

अनुज गौतम, सागर: एक युवक सुबह-सुबह अपनी पत्नी के साथ गप्पे लड़ाते हुए मछली खा रहा था अचानक मछली खाते-खाते उसके गले में दर्द होने लगा, जान पर बन आई और लेने के देने पड़ गए. क्योंकि इस 30 साल के युवक के गले के निचले हिस्से में मछली का कांटा फस गया था, घर पर घंटों प्रयास करने के बाद भी जब दर्द कम नहीं हुआ तो वह सागर की सबसे बड़ी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पहुंचा, जहां डॉक्टरो की टीम ने करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद कांटा को निकाला. इसके बाद युवक ने राहत की सांस ली, यह डॉक्टर हॉस्पिटल में ही कसम खा कर गया है कि अब वह कभी जीवन में मछली नहीं खाएगा.

लेकिन इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो ने भी एक गजब कारनामा कर दिया क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति के गले में मछली का कांटा फसता है तो उसे बेहोश करके निकालना पड़ता है लेकिन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने बिना बेहोश किए यह सर्जरी की है.

छाती एवं स्वास्थ्य रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि इस युवक को पीजी के eNT हमारे पास लेकर आए थे जिसमें युवक के गले की निचले हिस्से जिसको हम लिरिंग्स बोलते हैं उसमें फंस गया था जब कभी ऐसा होता है तो संबंधित को बेहोश करना पड़ता है लेकिन हम लोगों ने ब्रोंकोस्कोपी की मदद से बिना बेहोश किया यह कांटा निकाला, जिसमें दो ईएनटी और भी शामिल रहे, इस ब्रोंको स्कोपी को करने में तो महज 15-20 मिनट लगे लेकिन पूरी प्रक्रिया में 2 घंटे का समय लगा था.

वहीं सागर के देवेंद्र रैकवार बताते हैं कि जब किसी के गले में कांटा फस जाए तो उसे सूखी रोटी खाना चाहिए यह एक बेहद ही कारगर और असरदार उपाय है रोटी के खाने की वजह से मछली का कांटा उसके साथ नीचे चला जाता है और फिर गले में राहत मिल जाती है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

पति-पत्नी कर रहे थे सुबह का…अचानक पहुंचे अस्पताल, 2 घंटे में हुआ ऑपरेशन!



Source link