Last Updated:
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को उम्र बढ़ने के साथ दोगुनी मेहनत करनी होगी, फिटनेस और हैंड आई को ऑर्डिनेशन पर ध्यान देना जरूरी है,
नई दिल्ली. भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र अब उनके खेल पर असर डाल रही है. पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद से ही ऐसी बातें उठ रही है. पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अब रोहित और विराट को मैच की तैयारी के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी.
अश्विन का कहना है कि अब जब वे केवल एक फॉर्मेट खेलते हैं तो उनके प्लानिंग बेहतर करनी होगी. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो आपको पहले से योजना बनानी होती है. मेरी बात यह है कि जितनी उम्र बढ़ती है, उतना ही कठिन होता है. आपको दोगुनी मेहनत करनी होती है. मैंने विराट का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने फिटनेस के बारे में बात की. हां, यह बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए हाथ-आंख समन्वय की भी जरूरत होती है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आपको इसके लिए भी ट्रेनिंग करनी होगी.”
रोहित ने वापसी से पहले अपनी फिटनेस पर काम किया और reportedly 10 किलो वजन कम किया. “सब कुछ अलग रखकर, आपको अपने खेल के टॉप पर होना चाहिए, खासकर जब आप उम्रदराज हो रहे हों और एक फॉर्मेट खेल रहे हों. यह आसान नहीं है, लेकिन रोहित को वास्तव में फिट देखना अच्छा लगता है. वह मैदान पर ठीक से घूम रहे थे. मुझे लगता है कि अनुभवी खिलाड़ियों के लिए, अगर वे बस समय को सही तरीके से चलाते हैं, तो यह बहुत, बहुत आसान हो जाता है. उनके भले के लिए, वे तैयारी पर थोड़ा अधिक ध्यान लगा सकते हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें