Last Updated:
MP Police SI Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (MP Police SI) भर्ती 2025 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 27 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. सात साल बाद यह भर्ती 500 पदों पर हो रही है, जिससे युवाओं में उत्साह है.
अनुज गौतम
सागर. मध्य प्रदेश में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 (MP Police SI Recruitment 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 अक्टूबर से होने जा रही है. सात साल के लंबे इंतजार के बाद निकली करीब 500 पदों की इस भर्ती के लिए कंपिटिशन काफी कड़ी रहने वाली है. ऐसे में SI बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सही समय है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें. एक्सपर्ट्स का स्पष्ट कहना है कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए केवल सब्जेट नॉलेज ही नहीं, बल्कि फिजिकल फिटनेस पर भी समान रूप से ध्यान देना आवश्यक है.
सफलता की चाबी: रिवीजन, मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस
कोच शिवम केसरी कहते हैं कि सिलेबस पूरा होने के बाद सबसे जरूरी है लगातार मॉक टेस्ट (Mock Tests) लगाते रहना. यह अभ्यास न केवल आपकी तैयारी के स्तर को बताता है, बल्कि उन कमजोरियों और कमियों को भी उजागर करता है जिन पर काम करना बाकी है. वे स्पष्ट करते हैं, ‘स्टडी, रिवीजन, मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस और फिटनेस- यही सफलता की असली चाबी है.”
बदला पैटर्न, पहले ही जान लें क्या और कैसे होगी परीक्षा, उस हिसाब से तैयारी
गौरतलब है कि इस बार एमपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern) पूरी तरह से बदल दिया गया है. यह अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तर्ज पर आधारित है. पहले केवल 200 अंकों का पेपर और फिजिकल टेस्ट होता था, लेकिन अब चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होंगे: प्रीलिम्स (Prelims), मेन्स (Mains), फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू (Interview). पैटर्न में यह बदलाव उम्मीदवारों की समग्र योग्यता (Overall Competence) को परखेगा और प्रतिस्पर्धा को और भी कठिन बना देगा. इसलिए, उम्मीदवारों को एक समग्र रणनीति (Holistic Strategy) के साथ तैयारी करनी होगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें