करंट लगने से घायल आउटसोर्स कर्मचारी।
ओंकारेश्वर की ओंकार कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आरोप है कि बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते एक आउटसोर्स कर्मचारी संतोष राठौर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।
.
दिवाली की तैयारियों के चलते कॉलोनी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी संतोष राठौर खंभे पर चढ़कर लाइट सुधार रहा था।
बताया जा रहा है कि कार्य के लिए लाइनमैन विक्रम इंगला व संतोष कुमार ने नियमानुसार परमिट लिया था। इसके बावजूद बिजली चालू होने से संतोष को करंट लगा, जिससे वह पोल से नीचे गिर पड़ा और उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।
पीड़ित की मां ने लगाए आरोप पीड़ित की वृद्ध मां ने कहा कि दिवाली के पहले ही घर में सन्नाटा छा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी सिर्फ औपचारिकता निभाने घर आए, लेकिन अब तक किसी ने आर्थिक मदद नहीं की। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है।
अफसर बोले- नियमानुसार सहायता देंगे बिजली कंपनी के सहायक यंत्री आरएस ठाकुर ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी को नियमानुसार सहायता दी जाएगी। वहीं कार्यपालन यंत्री संजीत कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कंपनी बदल गई है, इसके लिए थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन वे प्रयास कर रहे हैं और जो भी हर संभव मदद होगी, वह करेंगे।