Last Updated:
PAK vs SA 2nd Test: रावलपिंडी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 185 रन बनाए, ट्रिस्टन स्टब्स 68 रन पर नाबाद. पाकिस्तान पहली पारी में 333 रन पर ऑलआउट, केशव महाराज ने 7 विकेट लिए.
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे. ट्रिस्टन स्टब्स 68 और काइल वेरेने 10 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से 148 रन पीछे है.
पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले टोनी डे जॉर्जी और स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. जॉर्जी 55 रन बनाकर आउट हुए. डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टब्स 184 गेंद पर 68 और वेरेने 25 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हो चुकी है. पाकिस्तान के लिए आसिफ अफरीदी ने 2, और शाहीन अफरीदी और साजिद खान ने 1-1 विकेट लिए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पहली पारी 333 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 57, कप्तान शान मसूद ने 87 और सऊद शकील ने 66 रन की पारी खेली. सलमान अली आगा ने 45 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज सफलतम गेंदबाज रहे. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 42.4 ओवर में 102 रन देकर 7 विकेट लिए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें