क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा: बहन-जीजा के साथ अमृतसर में बिता रहे समय; मैच के लिए शादी की थी मिस – Amritsar News

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा:  बहन-जीजा के साथ अमृतसर में बिता रहे समय; मैच के लिए शादी की थी मिस – Amritsar News


गोल्डन टेंपल और शहीदां साहिब में माथा टेकते हुए अभिषेक शर्मा।

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई। क्रिकेट की दुनिया से समय निकाल वे अमृतसर पहुंचे हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बीती रात वे गोल्डन टेंपल पहुंचे, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सांझा किया है।

.

अभिषेक वाहेगुरु का शुक्राना करते दिख रहे हैं और उन्होंने अपनी पोस्ट पर भी “शुक्र” लिखा। इन फुर्सत के पलों के बीच वे अपनी बहन कोमल व जीजा लविश के साथ भी समय बिता रहे हैं। बीते दिनों अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि वह कानपुर में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच एक अनऑफिशियल वनडे मैच खेलने में व्यस्त थे।

इस मैच में वह शून्य पर आउट हो गए, जिससे उन्हें दोहरा झटका लगा था। उन पलों की भरपाई के लिए ही अभिषेक अब अधिक समय अपने जीजा व बहन के साथ भी बिता रहे हैं।

अपनी बहन व जीजा के साथ अभिषेक शर्मा।

एशिया कप में तोड़ा था रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन शानदार था, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया। उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए, जिनमें सुपर फोर में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक शामिल हैं, और वह एशिया कप टी20 के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा।

बहन की हुई थी लव-कम अरेंज मैरिज

अभिषेक शर्मा की डॉक्टर बहन कोमल शर्मा और लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय की लव-कम अरेंज मैरिज हुई थी। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। फिर सोशल मीडिया पर जुड़े। उनके बीच लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ। 4 साल चली इस लव स्टोरी के बाद घरवालों की रजामंदी से दोनों शादी की।

अभिषेक की बहन और जीजा लोविश।

अभिषेक की बहन और जीजा लोविश।

कोमल-लोविश की पूरी लव स्टोरी…

अमृतसर की पार्टी में कॉमन फ्रेंड ने मुलाकात कराई: लोविश ने भास्कर ऐप से बातचीत में बताया था- अमृतसर में मेरी और कोमल की कॉमन फ्रेंड है। उसके घर पर पार्टी थी। उसमें मैं और कोमल भी शामिल हुए। तब तक मुझे यह पता नहीं था कि कोमल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन है। कॉमन फ्रेंड ने ही मेरी मुलाकात कोमल से कराई। पार्टी में बात की, फिर सोशल मीडिया पर जुड़े: लोविश ने बताया- पहली मुलाकात में ही कोमल मुझे पसंद आ गई। पार्टी में भी हमारे बीच कुछ देर की बातचीत हुई। इसमें हम दोनों काफी घुल-मिल गए। पार्टी से लौटने के बाद हम सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़े। करीब 2 महीने तक सोशल मीडिया पर बात होती रही। नंबर एक्सचेंज किए, पहले फ्रेंडशिप, फिर प्यार हुआ: लोविश ने बताया- इसके बाद हमने नंबर एक्सचेंज कर लिए। सोशल मीडिया के बाद हमारी फोन पर भी बात होने लगी। बातचीत करते–करते हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फ्रेंडशिप में वह एक-दूसरे के साथ अपनी फीलिंग शेयर करने लगे। यह सिलसिला कब प्यार में बदल गया, हमें भी पता नहीं चला। मुलाकात में पता चला, क्रिकेटर अभिषेक की बहन: लोविश ने बताया कि कोमल ने बातचीत में नहीं बताया था कि वह क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन हैं। लोविश कहते हैं- एक-दूसरे से प्यार होने के बाद हमारी मुलाकातें होने लगीं। तब कोमल ने बताया कि उसका भाई क्रिकेटर है। हालांकि, तब तक हम शादी करने का फैसला कर चुके थे। कोमल ने कहा- शादी घरवालों की रजामंदी से: लोविश ने बताया- कोमल और मैंने शादी का फैसला कर लिया। इस पर कोमल ने कहा कि शादी घरवालों के बगैर नहीं होगी। उनकी रजामंदी जरूरी है। इसके बाद तय हुआ कि दोनों अपने-अपने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताएंगे। मेरे माता-पिता को परहेज नहीं, कोमल की मां सिख फैमिली से: लोविश ने कहा- कोमल ने अपने घर बताया। मैंने भी अपने घरवालों को हमारे रिश्ते की जानकारी दी। कोमल की मां भी सिख फैमिली से हैं। कोमल ने जब मेरी फोटो अपनी मां को दिखाई तो उन्होंने कहा कि ठीक है, लड़के को बुलाओ। दोनों परिवारों ने लड़का-लड़की का प्रोफाइल देखा और शादी के लिए सहमत हो गए। मेरे माता-पिता को शादी से कोई परहेज नहीं था। इसके बाद 29 मई 2025 में हमारी सगाई हुई।

शिमला में सगाई, लुधियाना में शगुन, अमृतसर में शादी

कोमल और लोविश की सगाई शिमला में हुई थी। इसका पता तब चला जब अभिषेक ने बहन की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके बाद 30 सितंबर को दोनों का लुधियाना में शगुन प्रोग्राम हुआ, जिसमें एशिया कप से लौटे भाई अभिषेक शर्मा के साथ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हुए। फिर 3 अक्टूबर को दोनों की अमृतसर में शादी हुई।



Source link