Last Updated:
2025 जापान मोबिलिटी शो में टोयोटा ने एफजे क्रूजर पेश किया, जो बेबी लैंड क्रूजर नामप्लेट के साथ 2026 में जापान में लॉन्च होगा. इसमें 2.7L पेट्रोल इंजन है.
2026 टोयोटा एफजे क्रूजर
लगभग 2 साल पहले, टोयोटा ने घोषणा की थी कि वे लैंड क्रूजर नाम और उसकी विरासत को और ज्यादा मॉडल्स के साथ एक्सटेंड करेंगे ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा बायर्स तक पहुंचाया जा सके. इसी चरण में टोयोटा ने एक बेबी लैंड क्रूजर पर काम करना शुरू किया था, जिसे अब नियर प्रोडक्टशन मॉडल एफजे क्रूजर के रूप में पेश किया गया है. एफजे क्रूजर नाम भी ब्रांड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2026 टोयोटा एफजे क्रूजर के साथ, कंपनी इस मशहूर नेमप्लेट को फिर से मार्केट में ला रही है जिसे कुछ साल पहले 17 लंबे सालों के उत्पादन के बाद बंद कर दिया गया था. फ्यूचर में लैंड क्रूजर नेमप्लेट से और भी वेरियंट निकलेंगे ताकि डिमांड को पूरा किया जा सके.
2026 एफजे क्रूजर: डिजाइन
2026 एफजे क्रूजर का डिज़ाइन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला है. यह टोयोटा के कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी कॉन्सेप्ट से डिवेलप हुआ है और इसमें एक मजबूत और स्ट्रेट सिल्हूट है. जैसा कि हमने लैंड क्रूजर 250 के साथ देखा, 2026 एफजे क्रूजर के लिए दो फ्रंट फेसिया हैं, जो ट्रिम लेवल पर निर्भर करते हैं. एक में गोल हेडलाइट्स हैं, जबकि दूसरे में रेक्टैंगल शेप के हेडलाइट्स हैं.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
2026 टोयोटा एफजे क्रूजर लैंड क्रूजर 250 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसमें 270 मिमी छोटा व्हीलबेस है. इससे टर्निंग सर्कल को केवल 5.5 मीटर तक कम कर दिया गया है. 2026 एफजे क्रूजर की लंबाई 4,575 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,960 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस 215.3 मिमी है और अप्रोच एंगल 31 डिग्री है. इसलिए, यह अभी भी एक भरोसेमंद ऑफ-रोडर है.
2.7L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
2026 टोयोटा एफजे क्रूजर को 2.7L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर्ड किया गया है जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और लगभग 245 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए 4X4 ट्रांसफर केस के साथ जोड़ा गया है. लॉन्च अगले साल 2026 के मिड में जापान में होगा और इसके बाद और भी बाजारों में आने की संभावना है.