शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के घुरवार गांव में सोमवार को खेतों के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर बदरवास पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
.
जानकारी के अनुसार, घुरवार गांव के उपसरपंच जीतू यादव ने अपने खेत के पास से गुजरने वाले रास्ते को गड्ढा खोदकर बंद कर दिया था। इससे ग्रामीणों का खेतों तक पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे पहले जगराम यादव ने भी अपने खेत से गुजरने वाले रास्ते को बंद किया था।
इस घटना के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बदरवास थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नियंत्रण स्थापित किया।
पटवारी नरेश शर्मा ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दोनों रास्ते पुराने हैं, लेकिन सरकारी नहीं हैं। ये रास्ते वर्षों से आपसी सहमति से उपयोग में लाए जा रहे थे। उन्होंने दोनों पक्षों को तहसील कार्यालय में आवेदन देने की सलाह दी, ताकि राजस्व विभाग द्वारा रास्ते के विवाद का स्थायी समाधान किया जा सके।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को शांत कर दिया है और मामले की रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेज दी गई है।