ग्वालियर में शहरकाजी के भाई और सब इंस्पेक्टर में नोकझोंक: थाने में हुआ हंगामा, एसआई पर अभद्रता का आरोप; बोले-सिंधिया परिवार का राजगुरू हूं उठाईगीरा मत समझना – Gwalior News

ग्वालियर में शहरकाजी के भाई और सब इंस्पेक्टर में नोकझोंक:  थाने में हुआ हंगामा, एसआई पर अभद्रता का आरोप; बोले-सिंधिया परिवार का राजगुरू हूं उठाईगीरा मत समझना – Gwalior News


शहरकाजी का भाई समद कादरी पुलिस सब इंस्पेक्टर को अभद्रता करने पर चेतावनी देता हुआ।

ग्वालियर शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी के भाई समद कादरी और इंदरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बीच सोमवार रात थाने में नोकझोंक हो गई। मामला थाने में खड़े होने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गया। समद कादरी ने अपने अपमान का आरोप

.

वीडियो में समद कादरी कहते नजर आ रहे हैं ‘मैं सिंधिया परिवार का राजगुरू हूं, उठाईगीरा मत समझना, इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ इस पर सब इंस्पेक्टर ने जवाब दिया ‘ऐसा कौन-सा अपमान कर दिया?’ विवाद बढ़ने पर थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस और शहरकाजी के भाई में बहस होती हुई।

गोलीकांड में एक पक्ष से चर्चा करने थाने गए थे कादरी

शिंदे की छावनी में कृष्णा डेयरी के पास दो दिन पहले हुए गोलीकांड के मामले में समद कादरी थाने में एक पक्ष से चर्चा करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ देखकर एसआई यशपाल सिंह ने कहा “इतने लोग थाने में क्यों खड़े हैं, सब बाहर जाओ।” इसी बात पर बहस शुरू हो गई।

कार्रवाई न होने पर थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी

समद कादरी ने आरोप लगाया कि अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की और अंततः काफी देर बाद मामला शांत हुआ।

बाद में समद कादरी थाने के अंदर गए, जहां पुलिस अफसरों की मध्यस्थता में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक-दूसरे पर लगाए गए आरोप वापस लेते हुए मामला समाप्त कर दिया गया।

पुलिस का कहना है

सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि

QuoteImage

शहरकाजी के भाई और सब इंस्पेक्टर के बीच खड़े होने को लेकर बहस हो गई थी, लेकिन बाद में गलतफहमी दूर कर ली गई। दोनों पक्ष शांत हो गए हैं। एसआई को भी निर्देश दिए गए हैं कि व्यवहार हमेशा नम्र रहे।

QuoteImage



Source link