झाबुआ के पेटलावद जैन मंदिरों में चढ़ाए निर्वाण लड्डू: भगवान महावीर निर्वाण पर बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल – Jhabua News

झाबुआ के पेटलावद जैन मंदिरों में चढ़ाए निर्वाण लड्डू:  भगवान महावीर निर्वाण पर बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल – Jhabua News


भगवान महावीर निर्वाण पर आरती करते समाजजन।

झाबुआ जिले के पेटलावद स्थित जैन मंदिरों में दीपावली के अवसर मंगलवार को भगवान महावीर निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।श्री सुविधीनाथजी जैन मंदिर, श्री आदेश्वरजी जैन मंदिर, श्री गुरु

.

‘निर्वाण लड्डू’ चढ़ाने की यह परंपरा भगवान महावीर के निर्वाण और उनके प्रमुख शिष्य गौतम स्वामी को केवलज्ञान की प्राप्ति के उपलक्ष्य में निभाई जाती है, जो दीपावली के दिन होती है। लड्डू का गोलाकार स्वरूप आत्मा की अविनाशी प्रकृति का प्रतीक माना जाता है, जिसका न कोई आदि है और न अंत।आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

निर्वाण लड्डू चढ़ाने के दौरान आरती करते श्रद्धालु।

लड्डू चढ़ाने के बाद सभी ने स्थानक भवन और तेरापंथ सभा भवन में विराजित साध्वी भगवंत के दर्शन कर नव वर्ष में मंगलिक का लाभ प्राप्त किया। जैन मंदिरों में लड्डू चढ़ाने का लाभ आजाद कुमार संजय कुमार झालोका ने लिया, जबकि नवकारसी का लाभ प्रतीक कुमार दौलतचंद झालोका द्वारा प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर जीवन ओरा, मनोज ओरा, अनिल मेहता, कांतिलाल झालोका, वर्धमान झालोका, अनिल झालोका, महेंद्र कुमार, हिमांशु, आशीष झालोका और रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।



Source link