डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर को 26 दिन में 87 बार धमकाया: ग्वालियर में बदमाश बोला- 11 लाख में सुपारी मिली है; वॉटसऐप पर पिस्टल भेजकर कहा- इससे मारेंगे – Gwalior News

डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर को 26 दिन में 87 बार धमकाया:  ग्वालियर में बदमाश बोला- 11 लाख में सुपारी मिली है; वॉटसऐप पर पिस्टल भेजकर कहा- इससे मारेंगे – Gwalior News


डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर डॉ. मनोज कौरव से मिलने एक व्यक्ति उनके पास आया था।

.

ग्वालियर में डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर (DHO ) डॉ. मनोज कौरव ने कुछ इस तरह उनको मिल रही धमकियों का जिक्र दैनिक भास्कर से किया है। डॉक्टर कौरव का कहना है कि अब अकेले निकलने में भी डर लगता है।

बदमाश कह चुके हैं कि यदि बचना चाहते हो तो 15 लाख रुपए हमें दे दो। वे लगातार धमका रहे हैं। दिन में कभी वॉट्सऐप पर पिस्टल की फोटो भेजते हैं और कहते हैं इससे तुम्हारी हत्या करेंगे।

कभी नोटों की गड्‌डी के फोटो भेजकर इंतजाम करने के मैसेज देते हैं। 26 दिन में 87 बार धमका चुके हैं। 30 दिन FIR हुए हो गए हैं, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा गया। अब तो बाहर निकलने में भी डर लगता है।

डॉ. मनोज कौरव के दफ्तर में एक युवक आरोपी का वकील बनकर धमकाने पहुंचा था।

धमकाने वाले घर-ऑफिस तक आने लगे जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) और उनका परिवार 26 दिन से डर के साए में जी रहा है। 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच डीएचओ को व्हाट्सऐप पर 87 धमकी भरे मैसेज मिले। डीएचओ ने FIR कराई, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंची।

अब धमकी देने वाले ने नया पैंतरा चला। चार दिन पहले राजेश कंसाना नाम का एक शख्स आरोपी का वकील बनकर डीएचओ के दफ्तर (सीएमएचओ कार्यालय) पहुंचा। कंसाना ने खुद को वकील बताते हुए डीएचओ से कहा- आप मेरे क्लाइंट को क्यों परेशान कर रहे हैं?

डीएचओ ने जवाब दिया-मैं तो उन्हें जानता भी नहीं हूं उल्टा वही मुझे धमका रहे हैं। कथित वकील कंसाना बोला- ठीक है, 2 दिन बाद कोर्ट में मिलते हैं। इस हरकत की डीएचओ कौरव ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस का वही पुराना जवाब मिला कि मामले की जांच चल रही है।

बदमाश बोला-11 लाख रुपए की सुपारी मिली है गोला का मंदिर निवासी डॉ. मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सुनीता को 20 सितंबर को सुबह 11 बजे मोबाइल पर एक नंबर 7441135496 से पहली बार धमकी भरा कॉल आया।

बदमाश बोला- 4 दिन हो गए पैसे कब देगा, मार दूंगा पहली धमकी के बाद 24 सितंबर को फिर 7441135496 मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश में भेजने वाले ने कहा- आज 4 दिन हो गए, पैसे कब दे रही हो? नहीं देना है तो बताओ। क्योंकि आज से मिशन मर्डर तैयार हो जाएगा। मुझे 15 लाख दे दो, नहीं तो घर में घुसकर गोली मार दूंगा।

पुलिस ने 26 दिन में अब तक क्या किया ? डॉ.मनोज कौरव ने धमकी मिलने की शिकायत 20 सितंबर को गोला का मंदिर थाने में की थी। पुलिस ने 22 सितंबर को एफआईआर दर्ज की। जांच में सामने आया कि धमकी भरे मैसेज नंबर 7441135496 से भेजे गए, जो भिंड निवासी शिवम शाक्य के नाम पर है। पुलिस जब भिंड पहुंची।

शिवम से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसकी सिम कुछ समय पहले गिर गई थी, इसलिए उसे धमकी के बारे में कुछ नहीं पता। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसी नंबर से घासमंडी में रहने वाली एक महिला से लगातार बातचीत हो रही थी।

पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। अब पुलिस वकील बनकर डॉक्टर के ऑफिस पहुंचे व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।

वकील बनकर मिलने वाला कौन है? हाल ही में एक शख्स आरोपी का वकील बनकर डॉक्टर कौरव से मिला था। राजेश कंसाना नाम कर शख्स डॉक्टर के पास पहुंचा था।

दैनिक भास्कर के पास डॉक्टर और राजेश के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी है। वकील बनकर पहुंचे राजेश का कहना है कि मेरे पास एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं उसका केस ले लूं।

उसने डॉक्टर को धमकी देने की बात भी कही। यह सुनने के बाद मैं डॉक्टर से मिलने गया। मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या आपको किसी ने धमकी दी है? मामला क्या है? डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि यह रंगदारी का मामला है।

इसके बाद डॉक्टर ने उस व्यक्ति का नाम पूछा, लेकिन मैंने बताने से इनकार कर दिया। डॉक्टर ने पूछा कि आप मुझसे मिलने क्यों आए हैं? मैंने कहा-आज मिलते या 2 दिन बाद कोर्ट में मिलते। इसके बाद मैं आ गया।

हॉस्पिटल के बाहर खड़े डॉ. मनोज कौरव।

हॉस्पिटल के बाहर खड़े डॉ. मनोज कौरव।

आरोपी की पहचान हो गई, जल्द पकड़ा जाएगा गोला का मंदिर थाना टीआई हरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसने मोबाइल बंद कर दिया। जल्द ही हम आरोपी को पकड़कर इस पूरे मामले का पटाक्षेप करेंगे।



Source link