दीपावली की रात घर से नकदी, आभूषण चोरी: पति-पत्नी शहर घूमने गए थे, मां घर पर अकेली थी – Satna News

दीपावली की रात घर से नकदी, आभूषण चोरी:  पति-पत्नी शहर घूमने गए थे, मां घर पर अकेली थी – Satna News


सतना के भैंसाखाना मोहल्ले में दीपावली की रात नगर निगम के संविदा कर्मचारी अमर कोरी के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर से नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए।

.

घटना के समय अमर कोरी अपनी पत्नी के साथ शहर घूमने गए थे, जबकि उनकी मां घर पर अकेली थीं। दीपावली के चलते घर का दरवाजा बंद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अमर कोरी रात करीब 11:30 बजे घर से निकले थे और लगभग एक घंटे के भीतर चोरों ने अलमारी में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

घर लौटने पर चोरी का पता चला घर लौटने पर परिजनों ने कमरों का सामान बिखरा देखा, जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला। अमर की पत्नी के मुताबिक, लगभग 3 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है।

परिजनों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीआई रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



Source link