दीपावली की रात युवक की चाकू मारकर हत्या: सीसीटीवी में दिखी चाकूबाजी की वारदात, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस – Indore News

दीपावली की रात युवक की चाकू मारकर हत्या:  सीसीटीवी में दिखी चाकूबाजी की वारदात, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस – Indore News



इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में दीपावली की देर रात एक युवक पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके दोस्त और परिजन इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

.

टीआई लोकेन्द्र भदौरिया के अनुसार, घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे की है। मृतक की पहचान राजा (30 वर्ष), पिता सतीश सोनकर, निवासी पारसी मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वारदात के पीछे वसीम और उसके साथियों के शामिल होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी राजा पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link