हरदा में दीपावली की रात इंदौर रोड स्थित एक फूड दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक अमित राजभर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कुछ युवकों पर जानबूझकर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
अमित राजभर के अनुसार, यह घटना रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच हुई, जब उनकी बंद दुकान में कुछ युवकों ने जलते पटाखे फेंक दिए। इससे दुकान में रखी पानी की टंकी और पाइपलाइन जल गई। संचालक के मुताबिक, इस घटना से उन्हें लगभग 25 हजार रुपए
का नुकसान हुआ है।राजभर ने आरोप लगाया है कि यह आग पुरानी रंजिश के चलते लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी एक दुकान एक व्यक्ति को किराए पर दी थी, लेकिन 11 महीने का एग्रीमेंट पूरा होने से पहले ही उन्होंने दुकान खाली कर दी और दो महीने का किराया भी नहीं दिया। इसी विवाद के कारण युवकों ने दुकान के पिछले हिस्से में पटाखे फेंके।
संचालक ने बताया दुकान में आग लगने पर 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरएस तिवारी ने बताया कि उन्हें इस मामले में एक आवेदन मिला है। पुलिस आवेदन की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुकान संचालक ने यह भी बताया कि दुकान में दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
राहगीरों की सूचना पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग सिलेंडरों तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।