पाकिस्तान साउथ अफ्रीका रावलपिंडी टेस्ट में हो गया बवाल

पाकिस्तान साउथ अफ्रीका रावलपिंडी टेस्ट में हो गया बवाल


Last Updated:

रावलपिंडी टेस्ट में अब्दुल्ला शफीक को दो बार ड्रॉप किया गया और एक बार गेंद स्टंप्स से टकराई पर बेल्स नहीं गिरीं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 रन बनाए.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैचों का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक विवादों में घिर गए हैं. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वो सस्ते में आउट होते होते बचे और फिफ्टी जमाने में कामयाब हुए. बल्लेबाजी करते समय गेंद स्टंप्स से टकराई, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने 57 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजों ने चुनौतीपूर्ण शुरुआती घंटे का सामना किया. इसमें ओपनर इमाम-उल-हक 17 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने मजबूती से खड़े रहकर दूसरे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी की और पाकिस्तान ने पहले दिन के लंच तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 95/1 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कुछ करीबी मौके भी आए जिसमें शफीक के लिए किस्मत ने मुस्कान बिखेरी. उन्हें दो बार ड्रॉप किया गया, एक और एज स्लिप कॉर्डन के ठीक सामने गिरा और उनका सबसे बड़ा बचाव छठे ओवर में आया जब गेंद स्टंप्स से टकराई, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं.





Source link