पुलिस स्मृति दिवस: मंडला में शहीदों को श्रद्धांजलि: पुलिस लाइन और सीआरपीएफ मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित – Mandla News

पुलिस स्मृति दिवस: मंडला में शहीदों को श्रद्धांजलि:  पुलिस लाइन और सीआरपीएफ मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित – Mandla News


मंडला जिले में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन मंडला और 148वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस वर्ष देशभर में 191 पुलिसकर्मी शहीद

.

पुलिस लाइन मंडला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सभी 191 शहीदों के नाम पुकारे और अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा, विधायक नारायण सिंह पट्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, एएसपी शिवकुमार वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि और शहीदों के परिजन उपस्थित रहे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एसपी सकलेचा ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सेना से संघर्ष करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हीं की वीरता की स्मृति में प्रतिवर्ष देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष मध्य प्रदेश पुलिस के जिन 11 वीर जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, उनमें निरीक्षक संजय पाठक, निरीक्षक रमेश कुमार धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक रामचरण गौतम, सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार कोरी, प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाह, प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल, आरक्षक अनुज सिंह, आरक्षक सुंदर सिंह बघेल और आरक्षक अनिल यादव शामिल हैं।

इसी क्रम में 148वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणी ने 1959 की हॉट स्प्रिंग घटना का स्मरण करते हुए शहीद हुए जवानों के नाम पढ़े और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणी ने बताया कि लद्दाख में चीनी सेना से लोहा लेते हुए हमारे वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनकी स्मृति में ही देशभर के पुलिसकर्मी हर वर्ष 21 अक्टूबर को शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए पुलिस स्मृति दिवस मनाते हैं।



Source link