प्लास्टिक सामान और झाड़ू गोदाम में लगी आग: मुरैना में महामाया मंदिर के पास की घटना; दमकल ने पाया आग पर काबू – Morena News

प्लास्टिक सामान और झाड़ू गोदाम में लगी आग:  मुरैना में महामाया मंदिर के पास की घटना; दमकल ने पाया आग पर काबू – Morena News


मुरैना में महामाया मंदिर के पास स्थित व्यापारी राहुल जैन के प्लास्टिक सामान और झाड़ू के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही दमकल को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।

.

आग लगने से गोदाम में रखा सामान जल गया । इसमें व्यापारी का एक लाख के करीब नुकसान हुआ है।

प्लास्टिक के सामन एवं झाड़ू का व्यापार करने वाले व्यापारी राहुल जैन का गोदाम महामाया मंदिर के पास स्थित है। दोपहर करीब दो बजे होंगे गोदाम के पास ही बिजली का खंभा भी लगा है यहां बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी अंदर जा गिरी इससे आग प्लास्टिक के सामान और झाड़ू में लग गई।

आग लगते देख आप पास के दुकानदारों ने दमकल को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शी मनोज जैन ने बताया

राहुल जैन का प्लास्टिक और झाड़ू का व्यापार है। उसके गोदाम में आग लगी अचानक खंभे पर हुए शॉर्ट सर्किट से लगी थी। समय पर दमकल आने से आग ज्यादा बढ़ नहीं पाई जिससे आग पर तुरत काबू पा लिया गया।

QuoteImage

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया

QuoteImage

महामाया मंदिर के पास प्लास्टिक के गोदाम में आग भड़की थी लेकिन स्थानीय व्यापारियों की सूझबूझ से ज्यादा नहीं फैल पाई जब तक दमकल पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया ।

QuoteImage



Source link