अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवारजन
राजस्थान के छबड़ा इलाके में मजदूरी कर दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे पत्नी और बच्चे को लेने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिला अस्पता
.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के म्याना थाना इलाके के गोपालगढ़ गांव के रहने वाले गोलू बंजारा की पत्नी अपने बेटे को साथ में लेकर मजदूरी के लिए राजस्थान गई हुई थी। वह छाबड़ा इलाके में मजदूरी करती रही।जहां से वह अपने बेटे के साथ घर कर दिवाली मनाने के लिए ट्रेन से गुना आ रही थी।
पत्नी और बच्चों को लेने स्टेशन जा रहा था कार्यक्रम तय हो जाने और लौट रहे पत्नी और बेटे को लेने के लिए गोलू बंजारा उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल से गुना आ रहा था। उसे पत्नी और बेटे को रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद साथ में लेना था और उन्हें गांव के जाना था। लेकिन रास्ते में उमरी घाटी पर ही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा उसे घटना स्थल से लेकर गुना जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने शव पीएम हाउस में रखवा दिया। साथ ही मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी जानकारी जुटाकर उसके परिवार वालों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर सोमवार को परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। यहां परिवार वालों ने मृतक की शिनाख्ति की। इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।