बीना में खिमलासा-मालथौन रोड पर ग्राम इनायतपुर के पास मंगलवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक घटना के बाद मौके से चले गए।
.
घायलों में ग्राम सीपुर थाना मालथौन निवासी छोटू अहिरवार (27, पिता कलू), छोटू अहिरवार (25, पिता मौजी लाल) और जितेंद्र अहिरवार (20, पिता पूरन) शामिल हैं। इनमें छोटू अहिरवार (पिता मौजी लाल) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर किया गया है।
यह हादसा रात करीब 8 बजे बेसरा तिगड्डा के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से घायलों को बीना सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायल के दोस्त ने स्ट्रेचर खींचा
अस्पताल में हादसे के बाद अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। इलाज के इंतजार में एक घायल मरीज खुद अपने साथी का स्ट्रेचर खींचता दिखा, जबकि पास खड़ा एक पुलिसकर्मी ड्रिप की बोतल पकड़े हुए था। यह दृश्य अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को उजागर करता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीना सिविल अस्पताल में लंबे समय से कर्मचारियों की कमी और मरीजों के प्रति लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। मंगलवार रात की घटना ने इन शिकायतों को फिर से सामने ला दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है।


