भारत के फेवर में नहीं एडिलेड के रिकॉर्ड्स, ये आंकड़े देख उड़ जाएगी गिल की नींद

भारत के फेवर में नहीं एडिलेड के रिकॉर्ड्स, ये आंकड़े देख उड़ जाएगी गिल की नींद


Last Updated:

Top 5 run Getter in Adelaide: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्‍टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला वनडे हार चुकी है. अब तीन मैचों की सीरीज में बराबरी करने के लिए शुभमन गिल एंड कपंनी का हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

मैच से पहले यह वक्‍त है यह जानने का कि एडिलेड की पिच पर कौन सी टीम ज्‍यादा भारी पड़ सकती है. चलिए हम आपको एडिलेड में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं. खासबात यह है कि इस लिस्‍ट में एक भी भारतीय नहीं हैं.

माइकल क्लार्क : साल 2003 से 2015 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने एडिलेड में 16 वनडे मैच खेले, जिसमें 52.16 की औसत के साथ 626 रन बनाए. इस दौरान क्लार्क के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले. क्लार्क इस मैदान पर 42 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.

डीन जोंस : दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1984 से 1992 के बीच एडिलेड में 12 मैच खेले, जिसमें 112.60 की औसत के साथ 563 रन जोड़े. जोंस इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी भी खेल चुके हैं.

एलन बॉर्डर : इस महानतम बल्लेबाज ने एडिलेड में साल 1980 से 1993 के बीच कुल 19 मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में 34.53 की औसत के साथ 518 रन जुटाए. इस दौरान बॉर्डर के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एडिलेड में 39 चौके और 6 छक्के जमाए हैं.

मार्क वॉ : साल 1988 से 2002 के बीच वॉ ने एडिलेड के मैदान पर 13 मुकाबले खेले, जिसमें 52.55 की औसत के साथ 473 रन बनाए. एडिलेड में मार्क वॉ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2009 से 2022 के बीच 8 वनडे मुकाबलों में 58.62 की औसत के साथ 469 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया. वॉर्नर यहां 45 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं.

homesports

भारत के फेवर में नहीं एडिलेड के रिकॉर्ड्स, ये आंकड़े देख उड़ जाएगी गिल की नींद



Source link