मंडला जिले की मनेरी पुलिस चौकी ने 22 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी एक बिना नंबर की बलेनो कार जब्त की है। जब्त की गई शराब की मात्रा 193.13 लीटर है, जिसका अनुमानित मूल्य 1 लाख 53 हजार 872 रुपए है।
.
सोमवार रात पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि निवास से जबलपुर की ओर एक नीले रंग की बलेनो कार में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एकेवीएन ऑफिस के पास मेड़ी मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बलेनो कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 22 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
जब्त की गई सामग्री में 1,53,872 रुपए की 193.13 लीटर अंग्रेजी शराब और लगभग 8 लाख 50,000 की बिना नंबर की बलेनो कार शामिल है। कुल जब्त माल का अनुमानित मूल्य 10,03,872 रुपए है।