तीन से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला।
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के शीतलपुर गांव में मंगलवार सुबह एक कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुना र
.
कुएं में उतराता दिखा शव, हाथ-पैर बंधे थे जानकारी के अनुसार, मधुसूदनगढ़ इलाके के शीतलपुर गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही एक कुएं में शव उतराता हुआ देखा। सूचना मिलते ही मधुसूदनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान गांव के ही नारायण सिंह (45) पुत्र मांगीलाल खंगार के रूप में हुई। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे।
ग्रामीणों ने गुना रोड पर चक्काजाम कर दिया।
तीन दिन से लापता था, हत्या की आशंका नारायण सिंह पिछले तीन दिनों से लापता था। उसके हाथ-पैर बंधे होने के कारण ग्रामीण और परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुना रोड पर चक्काजाम कर दिया। गांव वालों का यह भी आरोप है कि मृतक ने पहले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नाराज महिलाओं ने पुलिसवालों को भी धक्का दिया।
पुलिस बोली- मामले की जांच कर रहे मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी एसआई संदीप यादव ने बताया, “नारायण सिंह तीन दिन से लापता था। आज सुबह उसकी बॉडी ग्रामीणों को कुएं में दिखी। बॉडी को बाहर निकलवाया गया है। परिवार वाले कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।” पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।