Last Updated:
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने इतिहास रच दिया. केशव ने पारी में 7 विकेट लिए. इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिन गेंदबाज और रामभक्त खिलाड़ी केशव महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में सनसनी मचा दी.

केशव महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए पारी में 42.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 102 रन खर्च किए.

साउथ अफ्रीका के लिए दमदार गेंदबाजी के साथ ही केशव महाराज ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. केशव महाराज की इस शानदार बॉलिंग के कारण ही पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 333 रन बनाकर सिमट गई.

केशव महाराज ने पाकिस्तान की पारी में 102 रन देकर 7 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ये किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की ओवर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. इस मामले में केशव महाराज से ऊपर साउथ अफ्रीका के काइल एबॉट हैं, जिन्होंने 29 रन देकर 7 विकेट लिए थे. लिस्ट में पॉल एडम्स तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक टेस्ट पारी 128 रन देकर सात विकेट लेने का कारनामा किया था.

इसके अलावा केशव महाराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पारी में तीन बार 7 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने हैं. केशव के अलावा भारत के रविचंद्रन अश्विन ने WTC में कुल 2 बार 7 विकेट लेने का कारनामा किया है.

केशव महाराज पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. केशव महाराज के नाम पाकिस्तान में कुल 17 टेस्ट विकेट दर्ज हो चुके हैं. लिस्ट में पॉल एडम्स और पॉल हैरिस 12-12 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.