श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने पांच टैंकर भेंट: सीहोर में लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ पेयजल – Sehore News

श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने पांच टैंकर भेंट:  सीहोर में लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ पेयजल – Sehore News


सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में छोटी दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेमरादांगी के दांगी परिवार ने विठलेश

.

दांगी परिवार के अनिल सिंह, राजेश सिंह और अरविंद सिंह ने बताया कि उनकी माताजी लंबे समय से भगवान शिव को जल अर्पित करती आ रही हैं। इसी भक्ति और सनातन धर्म प्रेरणा के चलते उनके परिवार में एकजुटता और सुख-समृद्धि बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस भावना से प्रेरित होकर लाखों श्रद्धालुओं की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए यह टैंकर प्रदान किए गए हैं।

कथावाचक और संघ अध्यक्ष ने सराहा योगदान इस अवसर पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दांगी परिवार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस दान से भक्तों को साफ और ठंडा पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे दान से व्यक्ति को संतुष्टि और खुशी मिलती है, जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है।

रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि ये टैंकर गौशाला, गुरु पूर्णिमा, रुद्राक्ष महोत्सव और कांवड़ यात्रा जैसे भव्य आयोजनों में भी श्रद्धालुओं के लिए उपयोग किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी समय-समय पर टैंकरों का सहयोग भक्तों के लिए जारी रहेगा।



Source link