सरफराज खान के साथ फिर हुआ अन्याय, टूट गया इस भारतीय खिलाड़ी का दिल

सरफराज खान के साथ फिर हुआ अन्याय, टूट गया इस भारतीय खिलाड़ी का दिल


Last Updated:

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो चुका है. ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी मिली है. वहीं सरफराज खान को इस टीम में मौका नहीं मिला है.

ख़बरें फटाफट

इंडिया ए टीम में नहीं मिला सरफराज खान को मौका

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. दो मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है. पंत इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि साई सुदर्शन को उप कप्तानी मिली है. इंडिया ए के इस टीम में देवदत्त पडिकल, आयुष म्हात्रे, रजत पाटीदार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन एक नाम जिसे लेकर खूब चर्चा होती रही है वह गायब दिखा.

ये नाम कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान हैं. सरफराज खान की इंडिया ए टीम से छुट्टी हो गई है. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे सरफराज अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी टीम में जगह पक्की हो, लेकिन सिलेक्शन कमिटी का ध्यान उनकी ओर नहीं जा रहा है. इससे पहले सरफराज इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए दमदार 92 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब वह इंडिया ए टीम में नहीं है.

रन बनाने के साथ फिटनेस पर भी दे रहे हैं ध्यान

ऐसा नहीं है कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में सिर्फ रन ही बना रहे हैं. सरफराज ने अपनी फिटनेस में भी काफी सुधार किया है. हाल ही में सरफराज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बिल्कुल ही स्लीम ट्रीम और फिट दिख रहे थे. बता दें कि सरफराज को उनके भारी-भरकम कद काठी के लिए शुरुआत में बहुत ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने अपना वजन कम कर सबको हैरान कर दिया.

सिर्फ सरफराज खान ही नहीं, इंडिया ए टीम में जिस अन्य खिलाड़ी के नाम के नहीं होने से हैरानी हुई वो मोहम्मद शमी हैं. शमी भी वापसी के लिए पूरी कोशिश में हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. हाल ही में मोहम्मद शमी ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर भी टिप्पणी की थी. वहीं उनके प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

सरफराज खान के साथ फिर हुआ अन्याय, टूट गया इस भारतीय खिलाड़ी का दिल



Source link