हार की हैट्रिक के बाद अब बारिश का वार, NZ से भिड़ने से पहले प्रैक्टिस कैंसिल

हार की हैट्रिक के बाद अब बारिश का वार, NZ से भिड़ने से पहले प्रैक्टिस कैंसिल


Last Updated:

INDw vs NZw: वूमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में अब भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 23 अक्‍टूबर को अहम मुकाबला होना है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रही है. चार में से तीन टीमों के नाम फाइनल हो चुके हैं.

हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की वर्ल्‍ड कप में हालत टाइट है.

नई दिल्‍ली. वूमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की हालत पहले ही टाइट है, उपर से रही कही कसर आज टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के रद्द होने ने पूरी कर दी. भारत पांच में से लगातार तीन मैच हार चुका है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हार की हैट्रिक लगा दी है. अब करो-मरो जैसे मैच में उन्‍हें न्‍यूजीलैंड का सामना करना है. मुकाबले से पहले आज नवी मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस सेशन था, जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार में से तीन टीमों का नाम सामने आ चुका है. ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. अब चौथे और अंतिम स्‍थान के लिए भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्‍कर है. भारत ने पांच में से दो तो न्‍यूजीलैंड ने 5 में से एक मैच जीता है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो-मरो जैसा ही है. 23 अक्‍टूबर को भारत और न्‍यूजीलैंड को यहां मैच खेलना है.

मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारी बारिश के कारण टीम अभ्यास नहीं कर पाई, जिससे उन्हें अपने अहम मुकाबले से पहले अभ्यास करने का मौका नहीं मिला. बादल छाए रहने के बावजूद, ग्राउंड स्टाफ ने पूरे मैदान को ढकने के लिए कड़ी मेहनत की. बारिश ने पहले ही टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई है. कोलंबो में तीन मैच रद्द कर दिए गए और आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

हार की हैट्रिक के बाद अब बारिश का वार, NZ से भिड़ने से पहले प्रैक्टिस कैंसिल



Source link