WI vs BAN 51 over Spin Record: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच ढाका में हुए दूसरे वनडे मैच में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. करो या मरो के मुकाबले में विंडीज की टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत में कप्तान ने एक ऐसा फैसला लिया जो वनडे की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया. भले ही इस फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन वेस्टइंडीज को इसका भरपूर फायदा मिला फिर बात चारे सुपर ओवर की हो या फिर पूरे 50 ओवर की. मैच को जीतने के बाद वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है.
51 ओवर स्पिन
वेस्टइंडीज की टीम ऐसी पहली टीम बन चुकी है जिसने पूरे वनडे मैच में एक भी तेज गेंदबाज का इस्तेमाल नहीं किया. पहले विंडीज की टीम ने पूरे 50 ओवर 5 स्पिनर्स से डलवा दिए और इसके बाद जब मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा तो भी विंडीज के कप्तान ने स्पिन का इस्तेमाल किया. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का ये फैसला कारगर साबित हुआ और मुकाबले में जीत हुई.
अपडेट जारी है..