Ground Report: गांव में आया बकरी चोर, अंडे भी ले गया… खौफ इतना रात भर जाग रहे लोग 

Ground Report: गांव में आया बकरी चोर, अंडे भी ले गया… खौफ इतना रात भर जाग रहे लोग 


Balaghat News: 3 जून को रात में करीब एक बजकर 55 मिनट पर अचानक कुत्ते भौंकने लगे. ऐसे में पता चला कि चोरों ने ताला तोड़कर बकरी चोरी कर लीं, 6 बकरियां थी, जिनमें तोतापरी, जमुनापारी और देसी नस्ल की थी. इनकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए थी. परिवार बकरी पालन पर निर्भर है, जो बकरियां चोरी हुई है वह गाभिन थी. ऐसे में महीने भर बाद 6 बकरियों का कुनबा 18 बकरियों को होने वाला था, लेकिन अब इस आस में थाने के बाहर बैठा हूं कि मेरी बकरियां या फिर मुआवजा मिल जाए. ये कहना है हेमराज फरकु़ंडा का, जिनकी आय का एक मात्र स्त्रोत बकरी पालन है. ऐसे में बकरियां चोरी होने से वह परेशान हैं.

थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं हुई. अब वह हट्टा थाने के बाहर बैठ न्याय की आस में बैठे हैं. दरअसल, हाल ही में बकरी चोरी को लेकर एक सुराग मिला है. इसके बाद उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. यह एक मामला नहीं है ऐसे कई मामले में हैं. कोई एफआईआर दर्ज करवाता है, तो कोई कानूनी झंझटों से बचने के लिए शिकायत नहीं करता है. ऐसे में बकरी चोरों का कहर दर्जनों गांवों में है. लोकल 18 की टीम मामले की पड़ताल के लिए जिला मुख्यालय बालाघाट से 20 किलोमीटर दूर खोड़सिवनी पहुंची. जहां पर चोरों ने एक घर से बकरी और एक दुकान से अंडे चुराए थे. इस बार चोरों के मंसूबे नाकाम रह गए. अब उनका भांडा फूटना शुरू हो गया.

चोरों का ऐसे फूटा भांडा
12 अक्टूबर की सुबह पांच लड़के बकरियों और अंडों की नौ ट्रे के साथ बालाघाट के गायखुरी इलाके में दिखे. ऐसे में इलाके के जागरूक नागरिकों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उनमें से एक एक ऑटो में था. उसमें से चार लोग फरार हो गए.  इस दौरान आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा था. इसके बाद जागरूक नागरिकों ने डायल 112 में सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया. वहां पर पता चला कि हट्टा थाना क्षेत्र के खोड़सिवनी और नाहरवानी गांव से बकरियां अंडे चोरी करने की मामला उजागर हुआ.

खुंटे से बंधी बकरी होती है चोरी
इस मामले में किसानों से मिलने लोकल 18 की टीम हट्टा थाना क्षेत्र के खोड़सिवनी की गांव में पहुंची. वहां पर पशुपालक ज्ञानचंद चौधरी ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात बकरी चोरी हो गई. जब बकरी चोरी हुई तो हल्ला हुआ. गांव के पप्पू मोहरे के रिश्तेदारों ने बताया कि उनके रिश्तेदारों को बालाघाट के पास कुछ बकरियां मिली है. वहीं, उसी दिन एक दुकान से 9 ट्रे अंडे चोरी हो गए.

गांव में डर का माहौल, बाहर सो रहे लोग
ये चोरियां इस इलाके में पिछले दो-तीन सालों से लगातार हो रही हैं, जिससे गांवों में डर का माहौल है. अब हालात ऐसे हैं कि पशुपालक रात में अपने घरों के बाहर बकरियों के पास ही सोते हैं, लेकिन जब दिन में घर के अंदर आराम कर रहे थे, तभी चोर छप्पर के रास्ते घर में घुसे और खुंटे से बंधी बकरी चोरी कर ले गए. अब लोगों को बकरियों की रखवाली के लिए रातभर जागना पड़ रहा है. पशुपालक ज्ञानचंद चौधरी का कहना है कि अब तो डर लगने लगा है कि कहीं बकरी की जगह आदमी को ही न उठा ले जाएं.

हट्टा थाना क्षेत्र बकरी चोर गिरोह की दहशत
खोड़सिवनी के रहने वाले तेजन पांचे का कहना है कि उनके यहां से करीब  15 दिन पहले तीन बकरियां चोरी हुई. कीमत करीब 15 हजार रुपए रही होगी. उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस ने उनका नाम और जानकारी नोट की है. वहीं, हट्टा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बकरी चोर गिरोह की दहशत है.

बकरी चोर गिरोह का जल्द होगा पर्दाफाश
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा. फिलहाल एक आरोपी हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है. गिरोह में कितने सदस्य है और इनके काम करने का पैटर्न क्या इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आपको बता दें कि पुलिस को ये भी नहीं पता कि इलाके से अब तक कितनी बकरियों की चोरी हुई है, लेकिन बकरी चोर गिरोह के एक शख्स के पकड़े जाने के बाद पशुपालकों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा.



Source link