MP का सबसे अलग टाइगर रिजर्व जहां लुप्तप्राय वन्य जीवों की साइटिंग से पर्यटकों का रोमांच होगा दोगुना

MP का सबसे अलग टाइगर रिजर्व जहां लुप्तप्राय वन्य जीवों की साइटिंग से पर्यटकों का रोमांच होगा दोगुना


Last Updated:

Veerangana Rani Durgavati Tiger Reserve: वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी फिर शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सैलानी इधर का रुख कर भी रहे हैं. जानें क्या है यहां सबसे खास…

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों की सीमाओं में फैला वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व एक बार फिर सैलानियों के लिए खुल गया है. 1 अक्टूबर से यहां जंगल सफारी की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद अब पर्यटक घने जंगलों में वन्यजीवों का नजारा फिर से देख सकेंगे. बारिश का मौसम खत्म होने के बाद प्रबंधन ने सफारी मार्गों को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया है, जिससे सफारी का अनुभव और भी रोमांचक हो गया है.

राज्य का यह क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. यहां लगभग 92 प्रकार के वृक्ष,47 प्रकार की झाड़ियां और विशाल घास के मैदान पाए जाते हैं. यही वजह है कि यह रिजर्व अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए विशेष पहचान रखता है. यहां कई ऐसे वन्यजीव देखे जा सकते हैं जो अन्य नेशनल पार्क या टाइगर रिजर्व में शायद ही नजर आते हों. इनमें चिंकारा, नीलगाय, काला हिरण, चौसिंगा, शीतल, सांभर और बार्किंग डियर प्रमुख हैं. इसके अलावा भारतीय भेड़िया, भालू, तेंदुआ, मगरमच्छ, हाथी, जंगली बिल्ली और विभिन्न पक्षियों एवं तितलियों की प्रजातियां यहां आम तौर पर दिखाई देती हैं.

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी ने बताया कि “हमारे रिजर्व का लैंडस्केप थोड़ा अलग है. यहां बड़े-बड़े घास के मैदान और विविध भू-आकृति के कारण कई तरह के वन्य प्राणी एक साथ दिखते हैं.” प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां की नदियां, तालाब, गुफाएं और पहाड़ियां भी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

विस्थापन भी जारी
रिजर्व के भीतर स्थित 40 से अधिक गांवों में आज भी लोग पारंपरिक ग्रामीण जीवन जी रहे हैं. हालांकि, टाइगर संरक्षण के तहत कुछ गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया जारी है, जिससे वहां के लोगों में अपने पुश्तैनी घर-गांव छोड़ने की पीड़ा भी झलकती है. सफारी शुरू होने के साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों और साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए रोमांच और अद्भुत अनुभवों का केंद्र बन गया है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP का अनोखा टाइगर रिजर्व जहां लुप्तप्राय वन्य जीवों की साइटिंग से बढ़ेगा रोमांच



Source link