MP AQI Today: इंदौर भी अब नहीं रहा ‘स्वच्छ’! दिवाली के बाद भोपाल में AQI 335 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

MP AQI Today: इंदौर भी अब नहीं रहा ‘स्वच्छ’! दिवाली के बाद भोपाल में AQI 335 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल


Last Updated:

MP AQI Today: मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. भोपाल में कलेक्ट्रेट और टीटी नगर इलाकों का AQI 300 के पार पहुंच गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह स्थिति खासकर सांस और हृदय रोगियों के लिए जानलेवा हो सकती है.

ख़बरें फटाफट

भोपाल AQI, इंदौर एयर क्वालिटी, मध्य प्रदेश वायु प्रदूषण, AQI लेवल भोपाल, Bhopal AQI, Indore Air Quality, Madhya Pradesh Air Pollution, AQI Level Bhopal, ग्वालियर में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक, Gwalior Air Quality Index Today, Mp aqi today, Indore AQI, Mp aqi chart, AQI Bhopal Kolar road today, Mp aqi map, Bhopal AQI level today

MP AQI Today: मध्य प्रदेश में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है. मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में AQI 335 और टीटी नगर में 307 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

वहीं, पर्यावरण मॉनिटरिंग में शहर का औसत AQI स्तर 295 रहा. दिवाली के दूसरे ही दिन वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे राजधानी की फिजा और ज्यादा धुंधली होती नजर आ रही है.

शहर AQI
भोपाल 300
इंदौर 200
भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर 335
टीटी नगर 307
ग्वालियर 200

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा हुई खराब
देश के सबसे स्वच्छ शहर की हवा अब दूषित होने लगी है. तापमान में गिरावट के साथ ही फिजा भी बिगड़ने लगी है. मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इंदौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 200 के पार पहुंच गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण जमीन के पास जमा हो रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है.

खराब होती हवा से बचने के लिए डॉक्टरों की सलाह
भोपाल, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में AQI के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सांस रोग विशेषज्ञ (पल्मोनोलॉजिस्ट) डॉक्टर प्रखर अग्रवाल ने बताया कि बढ़ता प्रदूषण फेफड़ों के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो रहा है. सुबह और शाम के समय घर से निकलने से बचें, क्योंकि इन समयों पर प्रदूषण का स्तर सबसे ज़्यादा होता है. घर से बाहर निकलते समय N-95 या डबल सर्जिकल मास्क लगाएं.

उन्होंने बताया कि बच्चों, बुज़ुर्गों और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या हृदय रोग से पीड़ित लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. घर में एयर प्यूरिफायर या पौधों का उपयोग करें ताकि अंदर की हवा साफ़ रहे. पानी और भाप का सेवन बढ़ाएं, इससे श्वसन तंत्र को नमी मिलती है और प्रदूषण के असर को कम किया जा सकता है. डॉक्टर ने कहा कि खांसी, सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ या आंखों में जलन होने पर तुरंत पल्मोनोलॉजिस्ट से संपर्क करें. AQI का इतना बढ़ा हुआ स्तर सांस के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP AQI Today: इंदौर भी अब नहीं रहा ‘स्वच्छ’! दिवाली के बाद भोपाल में AQI 335



Source link