Last Updated:
Asia Cup Trophy Row: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और मोहसिन नकवी के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रॉफी अभी भारतीय टीम को नहीं मिली, फैसला अब आईसीसी बैठक में होगा. भारत को इस मुद्दे पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल गया है.
एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टसल जारी है. क्योंकि एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल की कमान इस वक्त पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के पास है. लिहाजा वो अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर भारत को ट्रॉफी देने में आनाकानी कर रहे हैं. अब नकवी को अपने खास मित्र देश यानी श्रीलंका और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से तगड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई के पावर के खेल में नकवी चारों खाने चित नजर आ रहे हैं.
एसीसी सूत्र ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई सचिव, एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान समेत अन्य सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को देने के लिये कहा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन उनका जवाब था कि बीसीसीआई से किसी को दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी. इसलिये मामले में गतिरोध बना हुआ है. बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. अब इस पर फैसला आईसीसी की बैठक में होगा.’’
आईसीसी के प्रमुख बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं. ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय पर है चूंकि भारतीय टीम ने इसे नकवी से लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह ट्रॉफी लेकर चले गए. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय टीम ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों भारत ने जीते.
(भाषा के इनपुट के साथ)
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें