Last Updated:
Sanju Samson News: संजू सैमसन भारत की टी20 टीम में रेगुलर खेलते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले संजू नेट्स में पसीना बहाते नजर आए. उन्हें आरसीबी के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट ने प्रेक्टिस करवाई.
नई दिल्ली. क्या राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ज्वाइन करने जा रहे हैं? यह सवाल हम नहीं पूछ रहे हैं, बल्कि संजू ने आज कुछ ऐसा किया, जिसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होनी है. संजू इस टीम का हिस्सा हैं. टी20 सीरीज शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह का वक्त बचा है. इससे ठीक पहले संजू आज आरसीबी के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट गेब्रियल के साथ नजर आए.
क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि रॉयल्स संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कई फ्रैंचाइजी को पत्र लिखकर सैमसन को साइन करने में उनकी रुचि के बारे में पूछा है. इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में कप्तान बटलर को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया गया था. बटलर सात आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 83 मैचों में 3055 रन बना चुके हैं.
संजू इस निर्णय से खासे नाराज थे. संजू ने इस मुद्दे पर स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, “उसे जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने उसे डिनर पर बताया था कि मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं. अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें