Ujjain Crime News: दिवाली की रात तीन बजे कार टकराने की मामूली बात पर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. अज्ञात युवकों ने 25 वर्षीय संदीप राठौर पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चार आरोपियों ने मिलकर संदीप को तीन बार चाकू मारे. यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी हमला करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. शहर में इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है.