इंतजार की घड़ियां खत्म, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर फिर भिड़ेंगे

इंतजार की घड़ियां खत्म, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर फिर भिड़ेंगे


Last Updated:

IND vs PAK Hong Kong Sixes tournament: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होने वाली हैं. दोनों टीमें इस बार हांगकांस सिक्सेस टू्र्नामेंट में 7 नवंबर को टकराएंगी.भारतीय टीम की अगुआई दिनेश कार्तिक करेंगे. भारत के ग्रुप पाकिस्तान और कुवैत की टीम है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 7 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा.

नई दिल्ली.  भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें 3 सप्ताह से कम समय के अंदर ही एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर टकराने वाली हैं. भारत 7 नवंबर को हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर पाकिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमें हांगकांग सिक्सेस में एक बार फिर आमने-सामने होंगी, जो एक सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट है, जहां दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर एक ही ग्रुप में हैं. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स इससे पहले एशिया कप में टकराए थे.दोनों टीमें एशिया कप में तीन बार भिड़ीं और तीनों बार भारत जीता. एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया.

हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) में भारतीय टीम का कप्तान पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बनाया गया है. वह अपने पूर्व भारतीय और तमिलनाडु टीम के साथी आर. अश्विन के साथ इस सिक्स ए साइड टूर्नामेंट में भाग लेंगे. अश्विन ने इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि पहले ही कर दी थी. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी. दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, पाकिस्तान, कुवैत, श्रीलंका, बांग्लादेश और मेजबान हांगकांग की टीम शामिल है. बारह टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक चलेगा.

कार्तिक बोले- टीम इंडिया का नेतृत्व करना सम्मान की बात
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका इतिहास बहुत समृद्ध और वैश्विक है. मैं ऐसे खिलाड़ियों के ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं. जिनके नाम अविश्वसनीय रिकॉर्ड हैं. हम सब मिलकर प्रशंसकों को खुशी देने और निडर और मनोरंजक क्रिकेट खेलने का लक्ष्य रखेंगे.’

हांगकांग सिक्सेस में भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम हांगकांग सिक्सेस में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 7 नवंबर को करेगी जबकि टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में 8 नवंबर को कुवैत से टकराएगी. चारों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश करेंगी. क्वार्टर फ़ाइनल की विजेता टीमें कप सेमीफाइनल में खेलेंगी जबकि हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में खेलेंगी. प्रतियोगिता में तीन दिनों में 29 मैच खेले जाएंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

इंतजार की घड़ियां खत्म, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर फिर भिड़ेंगे



Source link