इंदौर की सराफा चौपाटी को लेकर महापौर से चर्चा: सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष बोले- श्राद्धपक्ष भी निकल गया, कुछ तय नहीं हुआ – Indore News

इंदौर की सराफा चौपाटी को लेकर महापौर से चर्चा:  सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष बोले- श्राद्धपक्ष भी निकल गया, कुछ तय नहीं हुआ – Indore News


इंदौर की सराफा चौपाटी के मामले में अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है। श्राद्धपक्ष के बाद इसे लेकर चर्चा होना थी, जो अभी तक नहीं हो सकी है। इसे लेकर सराफा व्यापारी एसोसिएशन में नाराजगी है। इस विषय में अध्यक्ष ने महापौर से बात की है जल्द ही मामले में बैठक

.

बता दे कि इंदौर के सराफा बाजार में लगने वाली रात्रिकालीन सराफा चौपाटी को लेकर इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन ने आपत्ति ली थी। उनका कहना था कि चौपाटी को यहां से शिफ्ट किया जाए। इसे लेकर उन्होंने मौन प्रदर्शन किया था, व्यापारियों के साथ बैठकें की थी।

जिसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई थी। सराफा चौपाटी किस प्रकार लगे इसे लेकर भी सुझाव दिए थे। विभिन्न विषयों पर चर्चा होने पर बैठक में आपसी समन्वय हुआ था, जिसमें तय किया गया था कि श्राद्धपक्ष के बाद व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसे लेकर एक कमेटी भी बन चुकी है। बावजूद इसके आगे की बैठक नहीं हुई है।

सराफा चौपाटी को लेकर पदाधिकारियों-व्यापारियों ने किया था प्रदर्शन।

महापौर से चर्चा कर कहा जल्दी करें बैठक

सराफा चौपाटी के विषय में इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी ने हालही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि महापौर से सराफा चौपाटी के विषय में जल्दी बैठक करने के लिए कहा गया है, ताकि यहां व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण हो सके। महापौर ने त्योहार बाद इस विषय में बैठक करने की बात कहीं है।

दोबारा मैदान संभाल सकते है

श्राद्धपक्ष के बाद भी सराफा चौपाटी के विषय में अब तक कुछ नहीं होने से सराफा एसोसिएशन पदाधिकारियों में नाराजगी है। हालाकि वे खुल कर अपनी नाराजगी व्यक्त नहीं कर रहे है, लेकिन दबी जुबान में कह रहे है कि अगर मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो वे दोबारा मैदान संभालेंगे। आपको बता दे कि सराफा चौपाटी को लेकर एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान भी सराफा चौपाटी में लगातार कुछ दिनों तक निरीक्षण कर चुके है। सराफा चौपाटी के विषय में पूरी जानकारी भी वे महापौर को दे चुके है।



Source link