इंदौर के जेल रोड पर बिजली के पोल में आग: शॉर्ट सर्किट से भड़की, एक घंटा गुल रही बिजली – Indore News

इंदौर के जेल रोड पर बिजली के पोल में आग:  शॉर्ट सर्किट से भड़की, एक घंटा गुल रही बिजली – Indore News



इंदौर में शहर के जेल रोड पर एक बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

.

घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की है। शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग शुरू हो गई। सूचना मिलने पर एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर स्टेशन व एमपीईबी कार्यालय को सूचित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई।

इलाके की बिजली सप्लाई बंद करने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब 1000 लीटर पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि या आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, करीब एक घंटे तक क्षेत्र की बिजली बाधित रही।

एमजी रोड क्षेत्र का जेल रोड मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

एरोड्रम और बाणगंगा में भी आग की घटनाएं

एरोड्रम थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में देर रात एक मकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 5000 लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह पटाखों की चिंगारी बताई जा रही है। इस हादसे में गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

इसी तरह बाणगंगा क्षेत्र में यादव स्क्रैप गोदाम में भी आग लगने की सूचना मिली। यहां भी फायर ब्रिगेड ने 5 टैंकर पानी डालकर आग बुझाई। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



Source link