Last Updated:
Ishan Kishan can back Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या के बाद मुंबई इंडियंस अब एक और खिलाड़ी को वापस लाने की कोशिश में है. जिसे उन्होंने आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था. यह खिलाड़ी अब सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है वह आईपीएल 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. इशान किशन को ट्रेड के तहत तीन आईपीएल टीमें अपने साथ जोड़ना चाहती हैं जिसमें मुंबई के बाद केकेआर और राजस्थान की फ्रेंचाइजी हैं.
नई दिल्ली. इशान किशन की आईपीएल में घर वापसी हो सकती है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकता है. इशान को अपने साथ जोड़ने के लिए तीन आइपीएल फ्रेंचाजी में होड़ है. मुंबई इंडियंस,राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स इशान को अपने साथ जोड़ने को इच्छुक हैं. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है कि आखिर क्यों ये तीनों फ्रेंचाइजी इस बाएं हाथ के विकेटकीपर को अपनी टीम में लेना चाहती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेड का ऑफर मिला है. जिसका मतलब है कि खिलाड़ी के बदले खिलाड़ी की अदला बदली. अगर मुंबई इशान को वापस लाने में सफल रही तो हार्दिक पंड्या के बाद ऐसा पहला मौका होगा जब वो किसी रिलीज खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ेगी.
राजस्थान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है
राजस्थान रॉयल्स के पास संजू सैमसन हैं लेकिन वह अपनी फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने को कह चुके हैं. ऐसे में राजस्थान की टीम अंदर ही अंदर उनका विकल्प तलाश रही है. राजस्थान के पास दूसरे कीपर ध्रुव जुरेल हैं. मुंबई के पास साउथ अफ्रीका के रयान रिकल्टन हैं जिन्हें वो खिला रही है.लेकिन भारतीय विकेटकीपर होने से टीमों को अंतिम एकादश में शामिल करने में आसानी होती है. की नजर में रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी खिलाड़ी की तलाश है.
इशान किशन का आईपीएल करियर
इशान को अपने साथ जोड़ने की रेस में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे आगे है. इशान किशन 2024 के सीजन तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे.बाद में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इशान किशन को मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. इशान ने 119 आईपीएल में मैचों में 137.65 की स्ट्राइक रेट से 2998 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें