Last Updated:
Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन एडिलेड में उनके पास मौका है कि वह कमाल करें.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए गुरुवार, 23 अक्टूबर के दिन मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे पर्थ में खेला गया था. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी करने वाले दिग्गज विराट कोहली बुरी तरह से फेल हो रहे थे. दरअसल विराट कोहली 8 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल पाए.
एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. इस मैदान पर विराट कोहली अब तक कुल 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 975 रन बना चुके हैं. इसमें पांच शतक भी शामिल है. विराट के इस रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एडिलेड में वह गेंदबाजों का क्या हाल करते हैं.
इसके अलावा विराट कोहली अगर एडिलेड में शतक लगाते हैं तो वह इस मैदान के इतिहास में में वनडे में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. एडिलेड में अब तक कोई भी बल्लेबाज 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है, लेकिन विराट कोहली के पास ये मौका है कि 3 शतक लगाकर एडिलेड में एक नया इतिहास लिखें.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें