15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहरीन में चल रहे तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भारत की कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान इशांत राठी ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस से पहले हाथ बढ़ाया, लेकिन भारतीय कप्तान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी हाथ वापस खींच लिया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों ने आपसी खेल भावना दिखाते हुए सामान्य तरीके से हाथ मिलाया।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खेलों में दिखा तनाव का असर इसी साल हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इसका असर खेलों पर भी नजर आ रहा है। कई मौकों पर भारतीय कप्तान और खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला रहे हैं।
भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर
भारत की टीम का प्रदर्शन एशियन यूथ गेम्स में शानदार रहा है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 83-19 और श्रीलंका को 89-16 से हराया था। तीनों मैच जीतकर भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि ईरान दूसरे नंबर पर है।
क्रिकेट में भारत ने हाथ नहीं मिलाया था एशिया कप 2025 (UAE) में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए, लेकिन किसी भी मैच के बाद खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया।
- 14 सितंबर 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, कोई हैंडशेक नहीं हुआ।
- 21 सितंबर 2025: भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, फिर भी टीमों ने हाथ नहीं मिलाया।
- 28 सितंबर 2025 (फाइनल): भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, यहां भी खिलाड़ियों ने हैंडशेक से दूरी बनाए रखी।
यहां तक कि चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पाकिस्तानी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार किया।
- 5 अक्टूबर 2025 को कोलंबो में हुए विमेंस वर्ल्ड कप मैच में भी भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट में हैंडशेक किया था हालांकि, 14 अक्टूबर को मलेशिया में हुए सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत अंडर-21 और पाकिस्तान अंडर-21 टीमों ने आपसी खेल भावना दिखाते हुए हाथ मिलाए थे। यह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।

सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट में मैच शुरू होने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।