कुबेरेश्वरधाम में 29 अक्टूबर को भव्य अन्नकूट महोत्सव: गोपाष्टमी पर गिरिराज जी को 56 भोग लगेंगे; पंडित प्रदीप मिश्रा रहेंगे मौजूद – Sehore News

कुबेरेश्वरधाम में 29 अक्टूबर को भव्य अन्नकूट महोत्सव:  गोपाष्टमी पर गिरिराज जी को 56 भोग लगेंगे; पंडित प्रदीप मिश्रा रहेंगे मौजूद – Sehore News



सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम में गोपाष्टमी पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। दीपोत्सव के बाद हर साल की तरह इस बार भी 29 अक्टूबर को भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। इस मौके पर गिरिराज जी को 56 प्रकार के भोग लगाए जाएंगे और श्रद्धालुओं क

.

आयोजन समिति के अनुसार इस दिन कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बृजधाम की झलक दिखाई देगी। गोवर्धन पूजन की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में होगा आयोजन यह आयोजन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में संपन्न होगा। उन्होंने बुधवार को भाई-दूज के पावन अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर प्रकाश डालते हुए कहा जो भाई इस दिन अपने सिर पर तिलक धारण करता है, उसे किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आता।

उन्होंने बताया कि भाई-दूज का पर्व यमराज और उनकी बहन यमुना के स्नेह को याद करने का दिन है। बहनें तिलक लगाकर, कलावा बांधकर और मिठाई खिलाकर भाइयों की दीर्घायु की कामना करती हैं।

औषधीय स्वाद से भरा अन्नकूट प्रसाद गिरिराज जी के समक्ष छप्पन प्रकार से अधिक व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इसमें पोषक और औषधीय सामग्री जैसे — तुलसी, नारियल, अदरक, दही, पनीर, आंवला, पालक, मैथी, ड्राय फ्रूट, कद्दू की सब्जी आदि शामिल होंगे।श्रद्धालुओं के लिए विशेष शुगर-फ्री मिठाई भी तैयार की जा रही है।

मंदिर परिसर में 56 प्रकार की सामग्री से गिरिराज गोवर्धन का प्रतिरूप बनाया जाएगा और रंगोली व झांकी से परिसर को सजाया जाएगा।

सदियों पुरानी परंपरा, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे दीपोत्सव के बाद हर वर्ष कुबेरेश्वर धाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व माना जाता है।इस मौके पर निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया जाएगा।आयोजक समिति के अनुसार इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।



Source link