मंदसौर जिले के पिपलियामंडी स्थित प्राचीन टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर में बुधवार शाम गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर को फूलों और झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गय
.
महोत्सव में भक्तों ने विधि-विधान से आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी वितरित की गई। पिपलियामंडी के साथ-साथ टीलाखेड़ा, ढोढर, पालसोड़ा, मुरलीपुरा और बोरदिया जैसे आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर प्रसादी ग्रहण की और बालाजी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंदिर समिति के सदस्यों और युवाओं ने मिलकर महोत्सव की व्यवस्था संभाली। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बैठने और प्रसादी वितरण की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अन्नकूट महोत्सव कई वर्षों से पारंपरिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भक्तों में आपसी प्रेम, सद्भाव और सामूहिक भक्ति की भावना को मजबूत करना है। आरती और भजन संध्या के दौरान भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर बालाजी के दर्शन का आनंद लिया।
महोत्सव में उपस्थित प्रांजल गुप्ता ने कहा कि टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर क्षेत्र हिंदू समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है। हर वर्ष अन्नकूट पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ इस भक्ति परंपरा की गहराई को दर्शाती है।