Last Updated:
Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक गाय को डेढ़ किलो चांदी के जेवरों से सजाया गया. इसके बाद उसकी पूजा की गई. पूरा मोहल्ला इसमें शामिल होता है. देखें वीडियो…
Jabalpur News: गोवर्धन पूजा पर आपने गायों की पूजा होते तो बहुत देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गाय से मिला रहे हैं, जिसकी न केवल पूजा होती है, बल्कि गोवर्धन पूजा के दिन दुल्हन की तरह उसे सजाया जाता है. हम बात कर रहे हैं जबलपुर की गौरी की. गोवर्धन पूजा के दिन गौरी को डेढ़ किलो चांदी के जेवर से सजाया गया. फिर गौरी की पूजा की गई. पूजन के बाद गौरी को विशेष भोजन भी दिया गया.
चेरीताल निवासी गौ प्रेमी अजय यादव ने बताया कि उनके यहां दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. गौरी को चांदी के जेवर से सजाया जाता है. हर साल गौरी को सजाने के लिए जेवर खरीदते हैं. वहीं, इस साल करीब डेढ़ किलो की चांदी से गोरी को सजाया गया. गौरी को सजाने के लिए तोड़न, पैजना, कान की झुमकी, हार, चांदी का मुकुट और चांदी से बने सिंह के कवर पहनाए जाते हैं.
गौरी को पूरा मोहल्ला करता प्यार
उन्होंने बताया गौरी को सजाने के लिए पूरा मोहल्ला इकट्ठा होता है. इतना ही नहीं पूरा मोहल्ला गौरी को बहुत ही लाड़ प्यार करता हैं हालांकि हर साल गौरी के जेवर में इजाफा करते थे, लेकिन इस बार चांदी के भाव आसमान छूने और मार्केट में चांदी उपलब्ध न होने के चलते गौरी की जेवरों में इजाफा नहीं कर पाए. लिहाजा, पिछले साल के जेवर से ही गौरी को सजाया गया, लेकिन गोवर्धन पूजा को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया.
10 सालों से हो रही ऐसे ही पूजा
यादव परिवार के मुखिया अजय यादव और उनकी पत्नी स्नेह लता यादव का कहना है कि पिछले 10 सालों से इसी तरह से गोवर्धन पूजा में गौरी को सजाते हुए आ रहे हैं. गोरी अब परिवार का हिस्सा बन चुकी है जो घर के सभी सदस्यों को पहचानती है और साथ में बैठकर खाना भी खाती है. गौरी को खाना बनने की आहट जैसे ही सुनाई देती है गौरी किचन की ओर चली जाती है. उन्होंने बताया गौरी घर में ही रहती है, जिसे बहुत कम बांधा जाता है. जबकि दिन भर गौरी घर में ही घूमती-फिरती रहती है.