रतलाम एसपी अमित कुमार ने दीपावली का त्योहार निपटते ही मंगलवार रात शहर समेत जिले के अलग-अलग 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। साथ ही 4 थाना प्रभारियों को लाइन अटैच भी किया है। फेरबदल थाना प्रभारियों में रतलाम शहर के चार थाने भी शामिल है।
.
स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बड़ावदा थाना भेज दिया है। इनके स्थान पर जावरा सिटी थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह को प्रभार सौंपा है। शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआई गायत्री सोनी को नामली थाना प्रभारी बनाया है। इनके स्थान पर लाइन से सत्येंद्र रघुवंशी को प्रभारी बनाया है।
डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर को बाजना भेज दिया है। इनके स्थान पर माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को प्रभारी बनाया है। लाइन से पातीराम डावरे को माणकचौक थाने का नया प्रभारी बनाया है। लाइन से सब इंस्पेक्टर शांतिलाल चौहान एवं मुकेश यादव को जावरा शहर थाना पर पदस्थ किया है।
प्रमोशन के तीन माह बाद मिला थाना
एनआईए द्वारा वांछित 5 लाख रुपए के इनामी आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी की गिरफ्तारी के मामले में तीन माह पूर्व पुलिस मुख्यालय द्वारा रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया था। आतंकी को पकड़ने में भूमिका निभाने वाले सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाया गया था। तब से वह पुलिस लाइन में थे। तीन माह बाद अब उन्हें शहर के थाना औद्योगिक की कमान सौंपी है।
इनको किया लाइन अटैच
- रतलाम शहर ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलम चौंगड़।
- कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय।
- आलोट थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान।
- बड़ावदा थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे।
थाना प्रभारियों के फेरबदल की सूची
