धार शहर के मोहन टॉकीज चौराहे के पास स्थित गुरुकृपा मोबाइल दुकान में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आईफोन, वनप्लस सीई-5, वीवो समेत तीन महंगे मोबाइल फोन और करीब 40 हजार रुपये
.
दुकान संचालक रोहित गर्ग ने बताया कि उन्होंने दुकान बंद करके रात में घर चले गए थे। आमतौर पर त्योहार के समय मोबाइल फोन घर ले जाया जाता है, लेकिन इस बार कुछ फोन दुकान में ही रखे गए थे। चोरी के बाद रोहित ने सभी मोबाइल फोन के IMEI नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
सुबह ताला टूटा हुआ मिला सुबह दुकान के पास से गुजर रहे लोगों ने टूटा हुआ ताला देखा और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दुकान की पूरी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने सिर्फ महंगे फोन और नकद रुपए चोरी किए, जबकि दुकान में रखे पुराने खराब मोबाइल और खाली डिब्बे नहीं उठाए।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने कहा कि चोरी की जांच पूरी की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने साइबर सेल की मदद भी ली है ताकि IMEI नंबर के आधार पर चोर का पता लगाया जा सके और वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सके।